RR के ऐसे Batter जो पलट सकते है मैच का रुख! IPL 2023 Latest Updates। आज RR का मैच होने वाला है PBKS के खिलाफ जोकि IPL 2023 के सीजन 16 का 8 मैच है।

जैसा कि हम सभी जानते है कि आज RR का मैच होने वाला है PBKS के खिलाफ जोकि IPL 2023 के सीजन 16 का 8 मैच है। RR इससे पहले SRH के खिलाफ खेली थी जिसमें अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ 72 रन से SRH से जीत गई थी।
अपडेट के लिए अधिक जांचें
IPL 2023: RR vs PBKS मैच प्रिव्यू और पिच एनालिसिस & रिपोर्ट
GT के ऐसे Batter जो पलट सकते है मैच का रुख! IPL 2023 Latest Updates
CSK के ऐसे Batter जो पलट सकते है मैच का रुख! IPL 2023 Latest Updates
CSK के ऐसे Bowler जो पलट सकते है मैच का रुख! IPL 2023 Latest Updates
MI को मिला एक नया सितारा जिसने बचाई MI की लाज! IPL 2023 Latest Updates
और अब आर RR और PBKS का मुकाबला होने जा रहा है जिसमें एक बार फिर RR अपने जोरदार परफार्मेंस के साथ इस मैच में जीत हासिल करेगी। RR और PBKS का मैच 5 अप्रैल को शाम 7:30 बजे Barsapara Cricket Stadium, Guwahati, Assam में होने जा रहा है।
“Excited about the cricket season! Can’t wait for the 8th IPL Match (𝐑𝐑 𝐯𝐬 𝐏𝐁𝐊𝐒) happening tomorrow. 𝐖𝐡𝐨’𝐬 𝐲𝐨𝐮𝐫 𝐩𝐢𝐜𝐤? “🥳🏏
𝐑𝐑 𝐯𝐬 𝐏𝐁𝐊𝐒 𝓪𝓽 7:30 𝓹𝓶
𝐅𝐨𝐥𝐥𝐨𝐰 𝐟𝐨𝐫 𝐝𝐚𝐢𝐥𝐲 𝐮𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞#Criccoin #Cricket #RRvsPBKS #RR #PBKS #IPL2023 #IPLT20 pic.twitter.com/wi861lT5Iy— Criccoin (@_Criccoin) April 4, 2023
और हम आपको बताने जा रहे हैं RR के ऐसे चार काबिल बैट्समैन जिनके होने से RR के जीतने के चांसेस बढ़ से जाते है।
Who’s topping the run-scoring charts today? 👀 pic.twitter.com/1a3O2Rh3We
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 2, 2023
1. Jos Butler
तो सबसे पहले नंबर पर आते हैं Jos Butler जो इस बार राजस्थान रॉयल्स में है और अपने फॉर्म में खेलते हैं हर मैच में। उन्होंने अपने लास्ट मैच जो SRH के खिलाफ था उसमें सबसे ज्यादा रन स्कोर किए थे। इनका IPL करियर भी काफी अच्छा है। उन्होंने 83 मैच खेले हैं जिसमें 2885 रन स्कोर किए 40.06 के एवरेज के साथ।

और अपने IPL के करियर में इन्होंने कुल 284 चौके और 13 छक्के लगाए हैं। और इसको देखते हुए हम कह सकते हैं कि Jos Butler इस मैच में भी अपना शानदार परफॉर्मेंस के साथ मैच को जिताएंगे।
2. Sanju Samson
अगले नंबर पर आते हैं इस टीम के कैप्टन Sanju Samson जो भी काफी अच्छा खेलते हैं और टीम को भी मैनेज करते हैं। पिछले मैच में इन्होंने SRH के खिलाफ 55 रन बनाए थे 32 बॉल में। इन्होंने अपने IPL के करियर में कुल 282 चौके और 162 छक्के लगाए हैं।

इन्होने IPL के 138 मैच खेले हैं और 3526 रन बनाए हैं। ये खिलाड़ी भी बिल्कुल कमाल के हैं तो इस बार भी Sanju Samson अपनी टीम को जिताने में अपना 100% देंगे।
3. Yashasvi Jaiswal
अब आते हैं 3 नंबर पर Yashasvi Jaiswal। यह भी कमाल के बल्लेबाज है। लास्ट मैच में इन्होंने SRH के खिलाफ 37 बॉल पर 54 रन बनाए थे। इस बार वो अपने इससे भी अच्छे फॉर्म में खेलने की पूरी कोशिश करेंगे। इन्होंने अपनी IPL के करियर में कुल 23 मैच खेले हैं और 547 रन स्कोर करें 23.78 की एवरेज के साथ।

यह काफी रिस्पांसिबल खिलाड़ी है और यंग खिलाड़ी भी। तो हम उम्मीद लगा सकते हैं कि यह अपनी फुर्ती से और अपने टैलेंट से इस मैच में भी जान डाल देंगे। यह अपना अच्छा कंट्रीब्यूशन करेंगे मैच को जिताने के लिए।
No place to HYD for the new-ball as we smash our best PP score in IPL history! 🧿 pic.twitter.com/hRZtyEGQre
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 2, 2023
4. Simron Hetmyer
और अब 4 नंबर पर आते हैं Simron Hetmyer। यह भी बाकियों की तरह इंपॉर्टेंट खिलाड़ी है RR के। उनका IPL करियर भी काफी अच्छा है। उन्होंने कुल 47 मैच खेले हैं IPL के जिसमें 853 रन बनाए और वो भी 31.59 के एवरेज के साथ।
यह लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन है और इनके खेलने का तरीका काफी सही है इसलिए राजस्थान फ्रेंचाइजी ने इन्हें 8.50 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। और आशा है की इस मैच में भी यह अपना बेस्ट ही देंगे और अपने टीम में अपनी बैटिंग स्किल से बड़ा कंट्रीब्यूशन करेंगे।

तो यह थे हमारे 4 RR के बेहतरीन बल्लेबाज जो मैच का रुख बदल कर रख सकते हैं।
अब आप हमे कमेंट सेक्शन में बताइए कि आपको क्या लगता है इनके अलावा कौन से वह खिलाड़ी है जो मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं?