RR के खिलाफ KKR के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates। IPL 2023 के सीजन 16 के हम 56th मैच पर आ गए है जो Kolkata Knight Riders और Rajasthan Royals के बीच में 11 मई को शाम 7:30 बजे Eden Garden Cricket Stadium, Kolkata में होने जा रहा है।

जैसे जैसे IPL 2023 के मैच आगे बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे टीम के फैंस इस उम्मीद में है कि उनकी मनपसंद टीम इस साल के IPL ट्रॉफी अपने नाम करे। तो इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए हम IPL 2023 के सीजन 16 के हम 56th मैच पर आ गए है जो Kolkata Knight Riders और Rajasthan Royals के बीच में 11 मई को शाम 7:30 बजे Eden Garden Cricket Stadium, Kolkata में होने जा रहा है।

ये स्टेडियम IPL 2023 में KKR का होम ग्राउंड है और इस स्टेडियम ने KKR के 7 मैच होस्ट करें है। KKR और RR दोनों ही टीम की परफॉर्मेंस इस सीजन में अच्छी रही है और आज दोनों ही टीम का आमना-सामना होने वाला है।
अपडेट के लिए अधिक जांचें
GT के खिलाफ MI के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates
KKR के खिलाफ RR के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates
CSK के खिलाफ DC के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates
DC के खिलाफ CSK के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates
RCB के खिलाफ MI के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates
अगर हम बात करें KKR की तो आपको पहले बता दें कि KKR और RR का अब तक पूरे IPL के इतिहास में 27 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें KKR ने 14 बार RR के खिलाफ जीत हासिल करी है और 1 बार मैच टाई भी हुआ है। KKR के प्लेयर इस सीजन में अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और अभी भी RR को हराने का दम भी रखते है। KKR ने IPL 2023 में 11 मैच खेल चुकी हैं और RR के साथ उसका 12th मैच होगा।
अब हम बात करते हैं KKR के पिछले 3 मैचेज के स्टैट्स के बारे में और इनके कमाल के बैट्समैन और फिर बॉलर के बारे में जिनकी परफॉर्मेंस लगातार 2 मैच में बहुत शानदार नजर आ रही है। और RR के खिलाफ भी KKR ऐसी परफॉर्मेंस देगी तो KKR की तीन मैच लगातार जीतने की हैट्रिक हो जाएगी।
तो चलिए पहले आपको बता दें कि KKR ने अपने आखिरी के 3 मैचों में से 2 मैच में जीत हासिल करी है। KKR ने GT को भी काफी अच्छी टक्कर दी लेकिन सिर्फ कुछ रनो से वह हार गई लेकिन KKR ने आखिरी के 2 मैच जो SRH और PBKS के साथ हुआ उसमें काफी अच्छी जीत हासिल करी।
तो अब हम देख लेते हैं KKR के शानदार बैट्समैन को जिनके होने से टीम जीत के मुकाम तक जाने में काफी मदद मिलती है। तो सबसे पहले आते हैं KKR के कमाल के बैट्समैन Rahmanullah Gurbaz जिन्होंने GT के खिलाफ कमाल की पारी खेली 39 गेंदों पर 81 रन बनाए जिसमें 7 छक्के और 5 चौके बनाए और शानदार 207 के स्ट्राइक रेट के साथ। इनके बाद टीम के कैप्टन Nitish Rana आते हैं जिनकी बल्लेबाजी के चर्चे काफी चलते हैं, इन्होंने PBKS के खिलाफ 38 गेंदों पर 51 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल है, इन्होंने SRH के खिलाफ भी 31 गेंदों पर 42 रन बनाए जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल थे।
Nitish Rana joins the likes of Gautam Gambhir and Andre Russell to be among the leading run scorers for KKR.
📸: IPL#IPL2023 #NitishRana #KolkataKnightRiders #SRHvKKR pic.twitter.com/NLtnwrkV3t
— CricTracker (@Cricketracker) May 4, 2023
और फिर Andre Russell जिन्होंने PBKS के खिलाफ अच्छी पारी खेली 23 बॉल पर 42 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे, फिर इन्होंने GT के खिलाफ 19 गेंदों पर 34 रन बनाए जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे। हमें Rinku Singh की भी परफॉर्मेंस अच्छी देखने को मिल रही है, इन्होंने SRH के खिलाफ 35 गेंदों पर 46 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। फिर Jason Roy ने भी PBKS के खिलाफ अच्छी परफॉर्मेंस दी, 24 बॉल पर 38 रन बनाए जिसमें 8 चौके शामिल थे।
Andre Russell!🔥🔥#IPL2023 #KKRvPBKS pic.twitter.com/Mc86bvvLV9
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) May 8, 2023
बाकी कमाल के बल्लेबाज जैसे Venkatesh Iyer, Narayan Jagadeesan, David Wiese भी आपको फॉर्म में खेलते दिख सकते हैं।
अब हम बात कर लेते हैं कि KKR के बॉलर की जिनकी परफॉर्मेंस कमाल की ही रहती है तो जैसे सबसे पहले आते हैं Varun Chakaravarthy, ये शानदार बॉलर है और KKR की तरफ से ज्यादातर मैचेज में अच्छी विकेट लेते हैं। आखिरी मैच में PBKS के खिलाफ 3 विकेट लिए अच्छी बॉलिंग के साथ और SRH के खिलाफ अपनी 4 ओवर की स्पेल में केवल 20 रन ही दिए।
6️⃣ and out ; Varun 🔥#KKRvPBKS #KKRvsPBKS #PBKSvsKkr #pbksvkkr #IPL2O23 #IPL2023 #IPL #TATAIPL #TATAIPL2023 #mivsrcb #KolkataKnightRiders #PunjabKings #ShikharDhawan #arshdeep #NitishRana #Russell #rinkusingh #varunchakravarty #ShahRukhKhan pic.twitter.com/7HeqgGe6ve
— SportzCraazy (@sportzcraazy) May 8, 2023
इनके बाद आते हैं Vaibhav Arora, ये भी पिछले मैच में PBKS के खिलाफ अच्छी बॉलिंग करवा रहे थे और 2 विकेट भी लिया। SRH के खिलाफ भी 2 विकेट लिया। फिर Shardul Thakur ने भी कमाल की बॉलिंग परफॉर्मेंस देकर SRH के खिलाफ 2 विकेट लिए। बाकी बॉलर जैसे Suyash Sharma, Harshit Rana, Anukul Roy, Sunil Narine भी बहुत अच्छी बॉलिंग करवाते हैं जिनकी शायद आप अगले मैच में कमाल देख सकते हैं।
और ये भी देखेंगे कि KKR किस तरह RR को कमाल का मुकाबला देकर जीत हासिल करेगी।
KKR के स्क्वाड प्लेयर्स
Jason Roy, Mandeep Singh, Nitish Rana (C), Rinku Singh, Andre Russell, Anukul Roy, David Wiese, Sunil Narine, Venkatesh Iyer, Litton Das (WK), Narayan Jagadeesan (WK), Rahmanullah Gurbaz (WK), Harshit Rana, Kulwant Khejroliya, Lockie Ferguson, Shardul Thakur, Suyash Sharma, Tim Southee, Umesh Yadav, Vaibhav Arora, Varun Chakaravarthy
KKR के प्लेयिंग 11

Top Order Batsman
Jason Roy – Right-Handed Batsman
Rahmanullah Gurbaz (WK) – Right-Handed Batsman
Venkatesh Iyer – Left-Handed Batsman, Right-Arm Medium Bowler
Middle Order Batsman
Nitish Rana (C) – Left-Handed Batsman
Andre Russell – Right-Handed Batsman, Right-Arm Fast Bowler
Rinku Singh – Left-Handed Batsman
Sunil Narine – Left-Handed Batsman, Right-Arm Off Spin Bowler
Lower Order Batsman
Shardul Thakur – Right-Arm Medium Fast Bowler
Vaibhav Arora – Right-Arm Fast Medium Bowler
Harshit Rana – Right-Arm Medium Fast Bowler
Varun Chakaravarthy – Right-Arm Leg Spin Bowler
टॉस सिनेरियो
अब हम देखेंगे मैच में होने वाले टॉस सिनेरियो की मतलब अगर KKR टॉस जीतती है तो उसका फर्स्ट इनिंग में क्या लेना ज्यादा फायदेमंद होगा बॉलिंग या बैटिंग और क्या लेने से उसके जीतने के चांसेस बढ़ सकते हैं।

इस स्टेडियम में IPL के 79 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से फर्स्ट इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ने 32 मैच जीते हैं और सेकंड इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ने 47 मैच में जीत हासिल करी है। तो देखा जाए तो KKR को सेकंड इनिंग में बैटिंग करवाना चाहिए और फर्स्ट इनिंग में बॉलिंग।
इस पिच पर शुरू में पेसर को काफी हेल्प मिल जाती है जैसे Umesh Yadav, Shardul Thakur, Andre Russell, Vaibhav Arora, Harshit Rana, Kulwant Khejroliya, David Wiese। और फिर जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा तो स्पिनर गेंदबाजों को मदद मिलेगी जैसे Suyash Sharma, Varun Chakaravarthy, Sunil Narine, Anukul Roy, Nitish Rana। और आपको बता दें कि इस पिच पर पिछले 9 मैच में स्पिनर ने 29 विकेट लिए है।
अब आपको बताते हैं कि अगर फर्स्ट इनिंग में KKR को बैटिंग करवानी पड़े तो क्या हो सकते हैं। पहले आपको बता दें कि इस पिच का बैटिंग सर्फेस बहुत बेहतर है और यहां पर बैटर को ज्यादा मदद मिलती है। इस पिच पर ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग होते हैं क्योंकि ये पिच बैटिंग फ्रेंडली है और यहां के स्टेडियम की शॉर्ट बाउंड्री है जिसके वजह से बैट्समैन को लम्बे शॉर्ट मारने में आसानी होती हैं।
मतलब KKR के बैट्समैन जैसे Jason Roy, Nitish Rana, Rinku Singh, Venkatesh Iyer, Rahmanullah Gurbaz, Anukul Roy, Andre Russell, Shardul Thakur, Narayan Jagadeesan जैसे अच्छे बैट्समैन यहां आसानी से लंबे लंबे शॉट मार सकते है। लेकिन हम अगर स्टेट्स पर नजर डाले तो सेकंड इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा मैच जीती है।
और बता दें कि बैट्समैन को बस शुरू के कुछ ओवर में दिक्कत मिल सकती है लेकिन फिर धीरे-धीरे यह इस पिच पर बैटिंग करना आसान हो जाता है जिसके वजह से KKR चाहे तो फर्स्ट इनिंग में बैटिंग भी करवा सकती है क्योंकि पिछले कुछ IPL के मैच में यह पिच बॉलर फ्रेंडली से ज्यादा बैटिंग फ्रेंडली दिख रही है।
अब आखिर में देखा जाए तो ये दोनों ऑप्शन KKR के लिए अच्छी साबित होती है लेकिन अगर फर्स्ट इनिंग में KKR बॉलिंग करवाए तो ज्यादा बेहतर होगा।
पिच रिपोर्ट
इस पिच का बैटिंग सर्फेस बहुत बेहतर है और यहां पर बैटर को ज्यादा मदद मिलती है।
इस पिच पर ज्यादातर हुए मैच हाई स्कोरिंग ही है क्योंकि ये पिच बैटिंग फ्रेंडली है और यहां के स्टेडियम की शॉर्ट बाउंड्री के चलते बैट्समैन को लंबे शॉट मारने में आसानी होती है।
इस पिच के स्टेट्स देखे तो यहां पर सेकंड इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा मैच जीती है। इस पिच पर शुरू के कुछ ओवर में बैटिंग करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि जो पेसर होते हैं उन्हें नए गेंदों में स्विंग मिलता हैं।
जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है तो इस पिच पर स्पिनर को मदद मिलती है क्योंकि जब ओस पड़ती है तब स्पिनर को सहायता मिलती है जिसके वजह से फर्स्ट इनिंग में बैटिंग करने में मुश्किल होती है। लेकिन बाद में इस पिच पर बैटिंग करना आसान हो जाता है एक जिसके वजह से सेकंड इनिंग में बैटिंग करना एक अच्छा ऑप्शन होता है।
वैसे पिछले कुछ IPL के मैच में यह पिच बोलर फ्रेंडली से ज्यादा बैटिंग फ्रेंडली दिख रही है।