RCB के खिलाफ MI के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates। IPL 2023 के सीजन 16 के हम 54th मैच पर आ गए है जो Mumbai Indians और Royal Challengers Bangalore के बीच में 9 मई को शाम 7:30 बजे Wankhede Cricket Stadium, Mumbai में होने जा रहा है।

जैसे जैसे IPL 2023 के मैच आगे बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे टीम के फैंस इस उम्मीद में है कि उनकी मनपसंद टीम इस साल के IPL ट्रॉफी अपने नाम करे। तो इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए हम IPL 2023 के सीजन 16 के हम 54th मैच पर आ गए है जो Mumbai Indians और Royal Challengers Bangalore के बीच में 9 मई को शाम 7:30 बजे Wankhede Cricket Stadium, Mumbai में होने जा रहा है।

ये स्टेडियम IPL 2023 में MI का होम ग्राउंड है और इस स्टेडियम ने MI के 7 मैच होस्ट करें है। MI और RCB दोनों ही टीम की परफॉर्मेंस इस सीजन में अच्छी रही है और आज दोनों ही टीम का आमना-सामना होने वाला है।
अपडेट के लिए अधिक जांचें
GT के खिलाफ MI के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates
KKR के खिलाफ RR के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates
RR के खिलाफ KKR के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates
CSK के खिलाफ DC के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates
DC के खिलाफ CSK के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates
अगर हम बात करें MI की तो आपको पहले बता दें कि MI और RCB का अब तक पूरे IPL के इतिहास में 31 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें MI ने 17 बार RCB के खिलाफ जीत हासिल करी है। MI के प्लेयर इस सीजन में अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और अभी भी RCB को हराने का दम भी रखते है। MI ने IPL 2023 में 10 मैच खेल चुकी हैं और RCB के साथ उसका 11th मैच होगा।
हम बात करते हैं MI के पिछले 3 मैचेज के स्टैट्स के बारे में और MI के शानदार बल्लेबाज और बॉलर के बारे में। तो पहले आपको बता दें कि MI ने अपने पिछले 3 मैचों में से 2 मैच में शानदार जीत हासिल करते हुए आई है और अब की बार भी उम्मीद है कि MI RCB को अच्छी टक्कर देगी अपने होने वाले मैच में।
तो चलिए अब MI के कमाल के बल्लेबाज को देख लेते हैं, तो सबसे पहले आते हैं अभी के मैच में सबसे फॉर्म में खेलने वाले प्लेयर Ishan Kishan जिन्होंने PBKS के खिलाफ जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी और सिर्फ 41 बॉल पर 75 रन का स्कोर बनाया था जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे और फिर इनके बाद MI के एक और कमाल के बल्लेबाज Nehal Wadhera आते हैं जिन्होंने CSK के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करी थी और 51 बॉल पर 64 रन बनाया जिसमें 8 छक्का और 1 छक्का शामिल था।
Ishan kishan power hitting looks so attractive.
Keep going @ishankishan51pic.twitter.com/VKzMWkONYA— Nisha (@NishaRo45_) May 4, 2023
टीम के Suryakumar Yadav भी अभी बिलकुल फॉर्म में चल रहे हैं, PBKS और RR दोनों के खिलाफ काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी थी, इन्होंने RR के खिलाफ 29 बॉल पर 55 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे और PBKS के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों पर 66 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे और वो भी एक अच्छे 212 के स्ट्राइक रेट के साथ। Cameron Green ने भी RR के खिलाफ अच्छी परफॉर्मेंस दी, 26 गेंदों पर 44 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
This Handshake of #HarmanpreetKaur to #SuryakumarYadav changes his Bad Form and now He scored 251 Runs at Avg of 42 with a Strike Rate 200 after this handshake. pic.twitter.com/q4Padai1Fw
— Kishan Kishor (@itskishankishor) May 4, 2023
बाकी बैट्समैन जैसे Tim David, Tilak Varma, कैप्टन Rohit Sharma, Tristan Stubbs ये सारे एक कमाल की प्लेइंग हिस्ट्री वाले बैट्समैन है और आपको एक अच्छी परफॉर्मेंस देते हुए दिख सकते हैं।
अब हम बात करते हैं MI के बॉलर के बारे में जो काफी अच्छी बॉलिंग करवाते हैं और आपको बता दे कि MI के बॉलर भी अच्छी प्लेयिंग हिस्ट्री वाले बॉलर है। तो चलिए सबसे पहले हम देख लेते हैं MI के बॉलर Piyush Chawla को जिन्होंने PBKS, RR और CSK तीनों टीम के खिलाफ लगातार अच्छी बॉलिंग करवाकर 2-2 विकेट लिया और इनकी परफॉर्मेंस बिलकुल फॉर्म में चल रही है सभी मैच में।
🎬 Streaming on loop 🔁🍿#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 pic.twitter.com/hxj36XqlIh
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 7, 2023
इनके बाद आप देख सकते एक और कमाल के बॉलर Arshad Khan को जिन्होंने RR के खिलाफ कमाल की बॉलिंग करवाकर 3 विकेट लिए और फिर आखिरी मैच में Akash Madhwal ने 4 की अच्छी इकोनॉमी रेट से CSK के खिलाफ 1 विकेट लिया। बाकी बॉलर जैसे Jofra Archer, Riley Meredith, Cameron Green, Raghav Goyal भी काफी अच्छे बॉलर है जो MI को जिताने में MI का पूरा साथ देंगे और RCB के साथ होने वाले मैच में जीत हासिल करवाएंगे।
MI के स्क्वाड प्लेयर्स
Dewald Brevis, Nehal Wadhera, Ramandeep Singh, Rohit Sharma (C), Suryakumar Yadav, Tilak Varma, Tristan Stubbs, Cameron Green, Raghav Goyal, Shams Mulani, Tim David, Ishan Kishan (WK), Vishnu Vinod (WK), Akash Madhwal, Arjun Tendulkar, Arshad Khan, Duan Jansen, Hrithik Shokeen, Jason Behrendorff, Jofra Archer, Kumar Kartikeya, Piyush Chawla, Riley Meredith, Sandeep Warrier
MI के प्लेयिंग 11

Top Order Batsman
Rohit Sharma (C) – Right-Handed Batsman
Ishan Kishan (WK) – Left-Handed Batsman
Cameron Green – Right-Handed Batsman, Right-Arm Fast Medium Bowler
Middle Order Batsman
Suryakumar Yadav – Right-Handed Batsman
Nehal Wadhera – Left-Handed Batsman, Right-Arm Leg Spin Bowler
Tristan Stubbs – Right-Handed Batsman, Right-Arm Off Spin Bowler
Tim David – Right-Handed Batsman
Lower Order Batsman
Arshad Khan – Left-Arm Medium Bowler
Jofra Archer – Right-Arm Fast Bowler
Piyush Chawla – Right-Arm Leg Spin Bowler
Akash Madhwal – Right-Arm Medium Fast Bowler
Impact Player -> Kumar Kartikeya – Left-Arm Leg Spin Bowler
टॉस सिनेरियो
अब हम देखेंगे मैच में होने वाले टॉस सिनेरियो की मतलब अगर MI टॉस जीतती है तो उसका फर्स्ट इनिंग में क्या लेना ज्यादा फायदेमंद होगा बॉलिंग या बैटिंग और क्या लेने से उसके जीतने के चांसेस बढ़ सकते हैं।

इस पिच पर IPL के अब तक 102 मैच हो चुके हैं जिसमें से फर्स्ट इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ने 48 मैच में जीत हासिल की और फर्स्ट इनिंग में बॉलिंग करने वाली टीम ने की 54 मैच में जीत हासिल करी।
तो इसे देखते हुए MI को फर्स्ट इनिंग में बॉलिंग करवानी चाहिए और सेकंड इनिंग में बैटिंग करवाना ज्यादा बेहतर रहेगा। और इस पिच पर रेड सॉइल का इस्तेमाल होता है जिसकी वजह से ये पिच कठोर है और जिससे पेसर जैसे Cameron Green, Jason Behrendorff, Jofra Archer, Arjun Tendulkar, Riley Meredith, Akash Madhwal, Arshad Khan को इनकी बॉल में बाउंस मिलेगा जिससे वह अपनी बोलिंग से बैट्समैन के विकेट ले सकते हैं आसानी से। वैसे यहां पर स्पिनर जैसी की Piyush Chawla, Kumar Kartikeya, Hrithik Shokeen, Nehal Wadhera, Raghav Goyal को उतनी मदद नहीं मिलती इस पिच पर।
इस पिच मे सेकंड इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम का पल्ला भारी होता है क्योंकि कुछ समय बाद ओस की वजह से पेसर को बॉल में ग्रिप बनाने में मुश्किल आती है जिसके वजह से उन्हे विकेट लेने में दिक्कत आती है और सेकेंड इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम बड़े-बड़े स्कोर को आसानी से चेस कर लेती है।
और फर्स्ट इनिंग में बॉलिंग करवाने वाली टीम का एवरेज स्कोर 180 रन का रहा है। और बता दें कि पिछले 8 मैच में स्पिनर ने 23 विकेट ली है और पेसर ने पूरे 60 विकेट लिए हैं।
अब अगर हम बात करें कि अगर MI को फर्स्ट इनिंग में बैटिंग करवानी पड़ गई तो क्या हो सकता है। पहले बता दें कि रेड साइल के इस्तेमाल होने की वजह से ये पिच हमेशा से ही बैटर के लिए मददगार साबित हुई है जिसके वजह से यहां पर ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग ही होते हैं। इसका मतलब कि ये पिच हाई स्कोरिंग है। वैसे यहां की शॉर्ट बाउंड्री और क्विक आउटफील्ड की वजह से बैट्समैन जैसे Ishan Kishan, Rohit Sharma, Suryakumar Yadav, Tilak Varma, Nehal Wadhera, Cameron Green, Tim David को और भी मदद मिलेगी।
तो ओवरऑल देखें तो ये पिच बैटिंग पिच है और बैटर के लिए सही जगह है। तो फर्स्ट इनिंग में बैटिंग करवाने का भी ऑप्शन अच्छा साबित हो सकता है। और फर्स्ट इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम का एवरेज स्कोर 168 रन कर रहा है। और इस पिच पर हाईएस्ट स्कोर 235 रन का है।
लेकिन अब हम अगर ओवरऑल देखें तो MI का फर्स्ट इनिंग में बॉलिंग करवाना ज्यादा फायदेमंद होगा।
पिच रिपोर्ट
इस पिच में रेड सॉइल का इस्तेमाल होता है जिसकी वजह से ये पिच हमेशा से ही बैटर के लिए ज्यादा मददगार साबित हुई हैं जिसके वजह से यहां पर ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग ही होता है। इसका मतलब ये पिच हाई स्कोरिंग पिच है।
वैसे यहां की शार्ट बाउंड्री और क्विक आउटफील्ड के चलते बैट्समैन को और भी मदद मिलती है। तो ओवरऑल देखें तो ये पिच बैटिंग पिच है और मानो ये पिच बैटिंग के लिए सबसे सही जगह है।
यहां पर रेड सॉइल का इस्तेमाल होने के कारण ये पिच कठोर होती है और जिसके वजह से पेसर को उनकी बॉल में बाउंस मिलता है। यानी कि पेसर अपनी बोलिंग से बैट्समैन की विकेट ले सकते हैं।
पर वैसे यहां पर बोल बल्ले पर बहुत स्मूथली आती है तो बॉलर को इस बात का भी ध्यान देना होता है। इस पिच पर स्पिनर को उतनी मदद नहीं मिलती।
इस पिच पर सेकंड इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम का पल्ला भारी होता है क्योंकि कुछ समय बाद ओस के वजह से पेसर को बोल में ग्रिप बनाने में मुश्किल आती है।
जिसके वजह से सेकंड इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम बड़े-बड़े स्कोर को बड़ी आसानी से चेस कर लेती है।