KKR के खिलाफ RR के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates

Sangita

Updated on:

KKR के खिलाफ RR के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates। IPL 2023 के सीजन 16 के हम 56th मैच पर आ गए है जो Kolkata Knight Riders और Rajasthan Royals के बीच में 11 मई को शाम 7:30 बजे Eden Garden Cricket Stadium, Kolkata में होने जा रहा है।

image source- https://www.kreedon.com/

जैसे जैसे IPL 2023 के मैच आगे बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे टीम के फैंस इस उम्मीद में है कि उनकी मनपसंद टीम इस साल के IPL ट्रॉफी अपने नाम करे। तो इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए हम IPL 2023 के सीजन 16 के हम 56th मैच पर आ गए है जो Kolkata Knight Riders और Rajasthan Royals के बीच में 11 मई को शाम 7:30 बजे Eden Garden Cricket Stadium, Kolkata में होने जा रहा है। KKR और RR दोनों ही टीम की परफॉर्मेंस इस सीजन में अच्छी रही है और आज दोनों ही टीम का आमना-सामना होने वाला है।

image source- https://www.timesofsports.com/

अगर हम बात करें RR की तो आपको पहले बता दें कि KKR और RR का अब तक पूरे IPL के इतिहास में 27 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें RR ने 12 बार KKR के खिलाफ जीत हासिल करी है और 1 बार मैच टाई भी हुआ है। लेकिन RR के प्लेयर इस सीजन में अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और KKR को हराने का दम भी रखते है। RR ने IPL 2023 में 11 मैच खेल चुकी हैं और KKR के साथ उसका 12th मैच होगा।

अपडेट के लिए अधिक जांचें

GT के खिलाफ MI के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates

RR के खिलाफ KKR के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates

CSK के खिलाफ DC के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates

DC के खिलाफ CSK के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates

RCB के खिलाफ MI के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates

अब हम बात करते हैं RR के पिछले तीन मैचेज के स्टैट्स की और RR के कमाल के बैट्समैन और बॉलर जिनका जलवा तो हर मैच में देखने को मिलता है। तो सबसे पहले आपको बता दें कि RR ने पिछले 3 मैचेज MI, GT और SRH के साथ खेला है और इन तीनों मैच में से किसी में भी RR को सफलता प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन इस बार पूरी उम्मीद है कि RR फिर अपने फॉर्म में आएगी और KKR को हराकर जीत अपने नाम करेगी।

तो चलिए अब देखते हैं RR के शानदार बल्लेबाज जिनके होने से RR का जीतना और आसान हो जाता है। सबसे पहले हम बात करते हैं RR के ओपनर बैट्समैन Yashasvi Jaiswal और Jos Buttler की। Yashasvi Jaiswal ने MI के खिलाफ बहुत ही शानदार पारी खेली थी, केवल 62 गेंदों पर 124 रन बनाए जिसमें 16 चौके और 8 छक्के शामिल थे वो भी 200 के स्ट्राइक रेट के साथ। इन्होंने SRH के खिलाफ भी 18 गेंदों पर 35 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। Jos Buttler ने भी SRH के खिलाफ शानदार पारी खेली थी, 59 गेंदों पर 95 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

इनके बाद आते हैं कैप्टन Sanju Samson जो बिल्कुल फॉर्म में दिख रहे हैं पिछले मैच से, इन्होंने 38 गेंदों पर 66 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इन्होंने GT के खिलाफ भी 20 गेंदों पर 30 रन बनाए थे जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था। बाकी बल्लेबाज जैसे Shimron Hetmyer, Devdutt Padikkal, Joe Root भी पूरी कोशिश करेंगे कि अगले मैच में RR को जीत हासिल करवाएं।

हम देखेंगे RR के कमाल के बॉलर को जिन्होंने बल्लेबाजों की ही तरह अपना भी हर मैच में जलवा दिखाया और सामने वाली टीम को रन स्कोर करने में बड़ी मुश्किल दी है। तो सबसे पहले आते हैं Yuzvendra Chahal जिन्होंने SRH के खिलाफ तो कमाल ही कर दिया था, इन्होंने एक अच्छी इकोनामी देते हुए SRH के खिलाफ 4 विकेट लिए जिसमें इन्होंने SRH के कई बल्लेबाज को आउट किया जो एकदम फॉर्म में चल रहे थे मैच के दौरान।

इनके बाद आते हैं Ravichandran Ashwin जिन्होंने MI के खिलाफ 2 विकेट लिए और वो भी एक अच्छे इकोनॉमी रेट के साथ। बाकी बॉलर जैसे Trent Boult, Sandeep Sharma, Adam Zampa भी अगले मैच में शानदार प्रदर्शन देते हुए दिख सकते हैं।

इस बार तो पूरे चांस है कि RR KKR को अच्छी टक्कर देकर जीत हासिल करेगी क्योंकि KKR के खिलाफ RR की प्लेइंग 11 बहुत खूंखार है।

RR के स्क्वाड प्लेयर्स

Devdutt Padikkal, Joe Root, Shimron Hetmyer, Yashasvi Jaiswal, Abdul Basith, Akash Vasisht, Donovan Ferreria, Jason Holder, Ravichandran Ashwin, Riyan Parag, Dhruv Jurel (WK), Jos Buttler (WK), Kunal Singh Rathore (WK), Sanju Samson (C) (WK), Adam Zampa, KC Cariappa, KM Asif, Kuldeep Sen, Kuldip Yadav, Murugan Ashwin, Navdeep Saini, Obed McCoy, Sandeep Sharma, Trent Boult, Yuzvendra Chahal

RR के प्लेयिंग 11

image source- https://sports.ndtv.com/

Top Order Batsman

Yashasvi Jaiswal – Left-Handed Batsman

Jos Buttler (WK) – Right-Handed Batsman

Sanju Samson (C) (WK) – Right-Handed Batsman

Middle Order Batsman

Joe Root – Right-Handed Batsman

Devdutt Padikkal – Left-Handed Batsman

Shimron Hetmyer – Left-Handed Batsman

Dhruv Jurel (WK) – Right-Handed Batsman

Lower Order Batsman

Ravichandran Ashwin – Right-Handed Batsman, Right-Arm Medium Fast Bowler

Trent Boult – Left-Arm Fast Medium Bowler

Yuzvendra Chahal – Right-Arm Leg Spin Bowler

Sandeep Sharma – Right-Arm Medium Bowler

टॉस सिनेरियो

अब हम देखेंगे मैच में होने वाले टॉस सिनेरियो की मतलब अगर RR टॉस जीतती है तो उसका फर्स्ट इनिंग में क्या लेना ज्यादा फायदेमंद होगा बॉलिंग या बैटिंग और क्या लेने से उसके जीतने के चांसेस बढ़ सकते हैं।

image source- https://sports.ndtv.com/

इस स्टेडियम में IPL के 79 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से फर्स्ट इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ने 32 मैच जीते हैं और सेकंड इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ने 47 मैच में जीत हासिल करी है। तो देखा जाए तो RR को सेकंड इनिंग में बैटिंग करवाना चाहिए और फर्स्ट इनिंग में बॉलिंग।

इस पिच पर शुरू में पेसर को काफी हेल्प मिल जाती है जैसे Jason Holder, Sandeep Sharma, Trent Boult, Kuldeep Sen, Kuldip Yadav, Obey McCoy। और फिर जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा तो स्पिनर गेंदबाजों को मदद मिलेगी जैसे Ravichandran Ashwin, Riyan Parag, Adam Zampa, Yuzvendra Chahal। और आपको बता दें कि इस पिच पर पिछले 9 मैच में स्पिनर ने 29 विकेट लिए है।

अब आपको बताते हैं कि अगर फर्स्ट इनिंग में RR को बैटिंग करवानी पड़े तो क्या हो सकते हैं। पहले आपको बता दें कि इस पिच का बैटिंग सर्फेस बहुत बेहतर है और यहां पर बैटर को ज्यादा मदद मिलती है। इस पिच पर ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग होते हैं क्योंकि ये पिच बैटिंग फ्रेंडली है और यहां के स्टेडियम की शॉर्ट बाउंड्री है जिसके वजह से बैट्समैन को लम्बे शॉर्ट मारने में आसानी होती हैं।

मतलब RR के बैट्समैन जैसे Sanju Samson, Joss Buttler, Yashasvi Jaiswal, Shimron Hetmyer, Jason Holder, Devdutt Padikkal, Dhruv Jurel, Ravichandran Ashwin, Riyan Parag जैसे अच्छे बैट्समैन यहां आसानी से लंबे लंबे शॉट मार सकते है। लेकिन हम अगर स्टेट्स पर नजर डाले तो सेकंड इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा मैच जीती है।

और बता दें कि बैट्समैन को बस शुरू के कुछ ओवर में दिक्कत मिल सकती है लेकिन फिर धीरे-धीरे यह इस पिच पर बैटिंग करना आसान हो जाता है जिसके वजह से RR चाहे तो फर्स्ट इनिंग में बैटिंग भी करवा सकती है क्योंकि पिछले कुछ IPL के मैच में यह पिच बॉलर फ्रेंडली से ज्यादा बैटिंग फ्रेंडली दिख रही है।

अब आखिर में देखा जाए तो ये दोनों ऑप्शन RR के लिए अच्छी साबित होती है लेकिन अगर फर्स्ट इनिंग में RR बॉलिंग करवाए तो ज्यादा बेहतर होगा

पिच रिपोर्ट

इस पिच का बैटिंग सर्फेस बहुत बेहतर है और यहां पर बैटर को ज्यादा मदद मिलती है।

इस पिच पर ज्यादातर हुए मैच हाई स्कोरिंग ही है क्योंकि ये पिच बैटिंग फ्रेंडली है और यहां के स्टेडियम की शॉर्ट बाउंड्री के चलते बैट्समैन को लंबे शॉट मारने में आसानी होती है।

इस पिच के स्टेट्स देखे तो यहां पर सेकंड इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा मैच जीती है। इस पिच पर शुरू के कुछ ओवर में बैटिंग करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि जो पेसर होते हैं उन्हें नए गेंदों में स्विंग मिलता हैं।

जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है तो इस पिच पर स्पिनर को मदद मिलती है क्योंकि जब ओस पड़ती है तब स्पिनर को सहायता मिलती है जिसके वजह से फर्स्ट इनिंग में बैटिंग करने में मुश्किल होती है। लेकिन बाद में इस पिच पर बैटिंग करना आसान हो जाता है एक जिसके वजह से सेकंड इनिंग में बैटिंग करना एक अच्छा ऑप्शन होता है।

वैसे पिछले कुछ IPL के मैच में यह पिच बोलर फ्रेंडली से ज्यादा बैटिंग फ्रेंडली दिख रही है।

Leave a Comment