IPL 2023: CSK vs LSG मैच प्रिव्यू और पिच एनालिसिस & रिपोर्ट. The CSK vs LSG match will be played at MA Chidambaram Stadium, Chennai at 7:30 PM.

CSK vs LSG मैच प्रिव्यू
आज IPL का 6th मैच खेला जाएगा जो चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच में खेला जाने वाला है। CSK vs LSG का मैच MA Chidambaram Stadium,Chennai में 7:30 बजे खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी IPL 2023 की शुरुआत हार से करी थी वहीं दूसरी ओर LSG ने अपनी IPL 2023 की शुरुआत जीत से करी थी।
CSK की घर वापसी 3 साल बाद है तो यह देखने की चीज रहे हैं कि क्या CSK जीत पाएगी या LSG अपना जीत का मोमेंटम आगे भी बरकरार रखने वाली है क्योंकि पिछले मैच में DC को LSG ने बुरी तरह से हराकर आ रही है।
इस बार का मैच CSK अपने होम ग्राउंड पर खेलने वाली है। ऐसा लगता है कि CSK अपनी टीम में कंडीशन के अनुसार चेंज करेगी। स्टेडियम में स्पिनर फ्रेंडली कंडीशन है और लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स को और ज्यादा मदद मिलती है।
Tommorow @msdhoni Coming To His Den🦁
Hope Win Streak Continues from There 😉🤞#CSKvsLSG #TATAIPL2023#Dhoni #ChennaiSuperKings#IPL2023OpeningCeremony pic.twitter.com/hFMeY6RLpL
— Siva Ram #CSK (@gnani0414) April 2, 2023
पिच एनालिसिस
इससे पहले यहां के मैदान पर टोटल 121 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें टारगेट डिफेंड हुआ है 64 मैच में और टारगेट चेस हुआ है 55 मैच में इसके साथ दो बार मैच टाई भी हुआ है।
इस पिच पर ज्यादातर टारगेट डिफेंड होता है। इस पिच पर फर्स्ट इनिंग का एवरेज स्कोर 174 रन है।
अगर 166 रन से नीचे का स्कोर बनेगा तो 10 मैच में 8 मैच में टारगेट चेस होगा। वहीं दूसरी ओर अगर 182 स्कोर से ज्यादा स्कोर बनेगा तो 10 में से 8 मैच में टारगेट डिफेंड होगा। अगर स्कोर 166 और 182 रन के बीच में बनेगा तो मैच बराबरी का हो सकता है मतलब टारगेट चेस भी हो सकता है और टारगेट डिफेंड भी हो सकता है।
अपडेट के लिए अधिक जांचें
MI को मिला एक नया सितारा जिसने बचाई MI की लाज! IPL 2023 Latest Updates
देखिए कौन है वो 3 players जिसने MI से छीनी जीत? IPL 2023 Latest Updates
क्या Kane Williamson IPL 2023 से हमेशा के लिए बाहर? देखिए किसने दिया Order? IPL 2023 Latest Updates
इस Lucknow Super Giants के Player ने पलटी Delhi Capitals की किस्मत! IPL 2023 Latest Updates
पिच रिपोर्ट
यहां के मैदान पर जो मैच होता है वह लो स्कोरिंग होता है या तो मीडियम स्कोरिंग होता है। लेकिन हमें लगता है आज का मैच थोड़ा हाई स्कोरिंग हो सकता है क्योंकि इस स्टेडियम की पिच थोड़ी ड्राई है और जब ड्राई पिच होता है तब जो बॉल है वो बैट पर अच्छे से आता है।
हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे जाता जाएगा मतलब जैसे-जैसे पिच यूज़ होता जाएगा। तो यहां की कंडीशन लो हो जाएगी जिसके वजह से बॉलर को काफी मदद मिल सकती है। जो न्यू बॉल होगा वह बैट पर अच्छे से आएगा तो पहली इनिंग में बैटिंग करना आसान होगा।
अगर बाउंड्री लेंथ की बात करें तो 62 मीटर है तो यह ना ज्यादा छोटा है ना ज्यादा बढ़ा है जिसके वजह से यहां चौके और छक्के लगते देखने को मिलेगा। आज के मैच के पावर प्ले स्कोर की बात करें तो 42-52 रन बन सकता है। 20 ओवर स्कोर में 165-180 रन बन सकता है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
तो अब तक है CSK और LSG के बीच में IPL के इतिहास में अब तक केवल एक ही मैच खेला है। जहां पर LSG ने CSK को हरा दिया है था। यानी कि हेड टू हेड रिकॉर्ड में LSG की टीम आगे लग रही है और बल्कि IPL 2023 का पहला मैच भी जीत कर आ रही है।
CSK पॉसिबल प्लेयिंग 11
Devon Conway, Ruturaj Gaikwad, Ben Stokes, Ambati Rayudu, Moeen Ali, Ravindra Jadeja, Shivam Dube, MS Dhoni (C&WK), Mitchell Santner, Deepak Chahar, Rajvardhan Hangargekar
LSG पॉसिबल प्लेयिंग 11
KL Rahul (C), Kyle Mayers, Deepak Hooda, Marcus Stoinis, Nicholas Pooran (WK), Krunal Pandya, Ayush Badhoni, Mark Wood, Yaydev Unadkat, Ravi Bishnoi, Avesh Khan
हाईएस्ट रन स्कोरर
देखिए पिछले साल में यानी कि IPL सीजन 2022 में जो मैच हुआ था उसमें Quinton De Kock ने 66 रन की बहुत ही अच्छी पारी खेली थी CSK के खिलाफ। वही CSK के Shivam Dube ने 49 रन की पारी खेली थी LSG के खिलाफ।
Remember the Roars? We’re coming home tomorrow! 🦁#AnbudenSummerized #WhistlePodu 💛 pic.twitter.com/OeSQuscwaA
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 2, 2023
कैप्टेंसी रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से KL Rahul का IPL की पूरी इतिहास में 47.6% का कैप्टंसी रिकॉर्ड है।
वही दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से MS Dhoni का पूरे IPL के इतिहास में 58% का हैं। दोस्त MS Dhoni का तो तोड़ ही नहीं है और MS Dhoni कैप्टेंसी रिकॉर्ड मे आगे लग रहे हैं।
The Game day! Not the Start we were looking up for, needs some Fearless approach and good tactics to sum up things, follow the process is important to move forward, I believe in @msdhoni SIR #MSDhoni𓃵 @ChennaiIPL #ChennaiSuperKings #CSKvsLSG ✨️💛❤️👌💯😍🍺 pic.twitter.com/JcXw7m625J
— Kunal rajj7 (@KunalRaj7781) April 2, 2023
टीम विन परसेंटेज
लखनऊ सुपर जाइंट्स का पूरे IPL के इतिहास में जो है 68% का हैं। वही दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स का पूरे IPL के इतिहास में 48.7% का हैं। तो जाहिर सी बात है LSG थोड़ी नई नवेली टीम है और कुछ ज्यादा ही इनका विन परसेंटेज लग रहा है।

टीम परफार्मेंस
CSK ने स्टेडियम में टोटल 57 मैच खेले हैं जिसमें से 40 मैच जीते हैं और केवल 17 मैच ही हारे हैं तो CSK अपने होमग्राउंड में अच्छा प्रदर्शन करती है।
