CSK के खिलाफ DC के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates

Sangita

Updated on:

CSK के खिलाफ DC के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates। IPL 2023 के सीजन 16 के हम 55th मैच पर आ गए है जो Chennai Super Kings और Delhi Capitals के बीच में 10 मई को शाम 7:30 बजे MA Chidambaram Cricket Stadium, Chennai में होने जा रहा है।

image source- https://www.icccricketschedule.com/

जैसे जैसे IPL 2023 के मैच आगे बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे टीम के फैंस इस उम्मीद में है कि उनकी मनपसंद टीम इस साल के IPL ट्रॉफी अपने नाम करे। तो इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए हम IPL 2023 के सीजन 16 के हम 55th मैच पर आ गए है जो Chennai Super Kings और Delhi Capitals के बीच में 10 मई को शाम 7:30 बजे MA Chidambaram Cricket Stadium, Chennai में होने जा रहा है। CSK और DC दोनों ही टीम की परफॉर्मेंस इस सीजन में अच्छी रही है और आज दोनों ही टीम का आमना-सामना होने वाला है।

image source- https://www.insidesport.in/

अगर हम बात करें DC की तो आपको पहले बता दें कि CSK और DC का अब तक पूरे IPL के इतिहास में 27 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें DC ने 10 बार CSK के खिलाफ जीत हासिल करी है। लेकिन DC के प्लेयर इस सीजन में अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और CSK को हराने का दम भी रखते है। DC ने IPL 2023 में 10 मैच खेल चुकी हैं और CSK के साथ उसका 11th मैच होगा।

अपडेट के लिए अधिक जांचें

GT के खिलाफ MI के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates

KKR के खिलाफ RR के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates

RR के खिलाफ KKR के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates

DC के खिलाफ CSK के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates

RCB के खिलाफ MI के Playing 11 क्या होंगे? IPL 2023 Latest Updates

अब हम बात करते हैं DC के पिछले 3 मैचेज के स्टैट्स के बारे में और इनके कमाल के बल्लेबाज और बॉलर के बारे में जो अब लगातार DC की टीम में और जान डाल रही हैं और लगातार अच्छी परफॉर्मेंस देते हुए आ रहे हैं। तो आपको बता दें कि DC ने अपने आखिरी के 3 मैचों में से 2 मैच में शानदार जीत हासिल करी है। DC ने SRH को भी अच्छी टक्कर दी लेकिन सिर्फ कुछ रनों हार गई पर DC ने आखिरी के 2 मैच जो GT और RCB के साथ हुआ उसमें अच्छी जीत हासिल करी।

अब हम DC के बैट्समैन को देख लेते हैं जिनकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी देखने को मिलती है। तो सबसे पहले आते हैं DC के बैट्समैन Phil Salt जिनकी परफॉर्मेंस DC की तरफ से शानदार रही, इन्होंने RCB के खिलाफ सिर्फ 45 गेंदों पर 87 रन का स्कोर बनाया जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे और इनकी परफॉर्मेंस SRH के खिलाफ भी काफी अच्छी रही, 35 बॉल पर 59 रन बनाए जिसमें 9 चौके शामिल थे। फिर इनके बाद एक और बल्लेबाज आते हैं Mitchell Marsh जिन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करी थी, SRH के खिलाफ 39 बॉल पर 63 रन का स्कोर किया जिसमें 6 छक्के और 1 चौका शामिल था।

Aman Hakim ने भी GT के खिलाफ अच्छी बैटिंग करी, 44 बॉल पर 51 रन बनाए जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल थे। बाकी बल्लेबाज जैसे Axar Patel, Rilee Rossouw, Priyam Garg, कैप्टन David Warner ये सारे कमाल के बल्लेबाज है और अच्छी प्लेइंग हिस्ट्री वाले भी है। तो उम्मीद है कि इन बल्लेबाज के योगदान की मदद से DC फिर एक और जीत अपने नाम करेगी

अब हम बात करते हैं DC के बॉलर की तो आपको बता दें, जिस तरह DC के बैट्समैन फॉर्म में है वैसे ही DC के बॉलर भी है। तो सबसे पहले आते हैं Mitchell Marsh, ये जितने कमाल के बल्लेबाज है उतने ही कमाल के बॉलर भी हैं। इन्होंने SRH के खिलाफ 4 विकेट एक अच्छी इकोनॉमी रेट के साथ लिए और फिर RCB के खिलाफ 2 विकेट लिए।

इनके बाद एक और कमाल के बॉलर Ishant Sharma आते हैं जिन्होंने एक अच्छी इकोनॉमी रेट के साथ GT के खिलाफ 2 विकेट लिए और फिर आते हैं Khaleel Ahmed ये भी कमाल के गेंदबाज, इन्होंने GT के खिलाफ अच्छी परफॉर्मेंस दी थी और अच्छी बॉलिंग से 2 विकेट लिए।

बाकी बॉलर जैसे Anrich Nortje, Kuldeep Yadav, Axar Patel, Mukesh Kumar ये सारे भी कमाल के बॉलर है और इनकी पूरी कोशिश रहेगी कि अपनी टीम DC को CSK के खिलाफ होने वाले मैच में जीत हासिल करवाएं और तीन मैच लगातार जीत हासिल करके हैट्रिक बनाएं।

DC के स्क्वाड प्लेयर्स

David Warner (C), Manish Pandey, Prithvi Shaw, Priyam Garg, Rilee Rossouw, Ripal Patel, Rovman Powell, Yash Dhull, Aman Hakim Khan, Axar Patel, Lalit Yadav, Mitchell Marsh, Abhishek Porel (WK), Phil Salt (WK), Sarfaraz Khan (WK), Anrich Nortje, Chetan Sakariya, Ishant Sharma, Kamlesh Sharma, Kamlesh Nagarkoti, Khaleel Ahmed, Kuldeep Yadav, Lungi Ngidi, Mukesh Kumar, Mustafizur Rahman, Praveen Dubey, Vicky Ostwal

DC के प्लेयिंग 11

image source- https://twitter.com/

Top Order Batsman

David Warner (C) – Left-Handed Batsman

Phil Salt (WK) – Right-Handed Batsman

Mitchell Marsh – Right-Handed Batsman, Right-Arm Medium Bowler

Middle Order Batsman

Manish Pandey – Right-Handed Batsman, Right-Arm Medium Bowler

Aman Hakim Khan – Right-Handed Batsman, Right-Arm Medium Bowler

Axar Patel – Left-Handed Batsman, Left-Arm Leg Spin Bowler

Rilee Rossouw – Left-Handed Batsman

Lower Order Batsman

Mukesh Kumar – Right-Arm Fast Medium Bowler

Kuldeep Yadav – Left-Arm Off Spin Bowler

Khaleel Ahmed – Left-Arm Medium Bowler

Ishant Sharma – Right-Arm Fast Medium Bowler

टॉस सिनेरियो

अब हम देखेंगे मैच में होने वाले टॉस सिनेरियो की मतलब अगर DC टॉस जीतती है तो उसका फर्स्ट इनिंग में क्या लेना ज्यादा फायदेमंद होगा बॉलिंग या बैटिंग और क्या लेने से उसके जीतने के चांसेस बढ़ सकते हैं।

image source- https://www.cricketnmore.com/

इस पिच पर टोटल 121 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से फर्स्ट इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ने 64 मैच में जीत हासिल करी है और सेकंड इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम 55 मैच में जीती है जिसमें एक मैच टाई भी हुआ है।

इसे देखें तो DC को टॉस जीतने पर फर्स्ट इनिंग में बैटिंग करना ही ज्यादा फायदेमंद होगा क्योंकि इस पिच पर ज्यादातर स्कोर डिफेंड होते हैं। और तो और इस पिच पर IPL 2023 का हाल ही में जो मैच हुआ था उसमें भी RR ने अपने स्कोर को डिफेंड ही किया था। वैसे तो यहां पर मैच लो स्कोरिंग या मीडियम स्कोरिंग होता है लेकिन आज का मैच यहां पर हाई स्कोरिंग हो सकता है।

यहां की पिच ड्राई है जिसके वजह से इस पिच पर बॉल बैट पर अच्छे से आता है जिसके वजह से बैट्समैन को रन बनाने मे मदद मिलती है। लेकिन बैटर को फर्स्ट इनिंग में ही ज्यादा मदद मिलती है क्योंकि जब तक बॉल नई होती है तब तक बॉल बैट पर अच्छे से आती है और बैट्समैन जैसे Phil Salt, Mitchell Marsh, David Warner, Manish Pandey, Axar Patel, Rilee Rossouw, Aman Hakim Khan, Manish Pandey, Ripal Patel चौके छक्के अच्छे से लगा सकते हैं।

दूसरी ओर DC को सेकंड इनिंग में बॉलिंग करते वक्त भी मदद मिलेगी यानी कि एक पंथ दो काज क्योंकि जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है ये पिच धीमी होते जाती है जिसके वजह से सेकंड इनिंग में बैटर से ज्यादा बॉलर को मदद मिलती हैं जैसे Ishant Sharma, Anrich Nortje, Mukesh Kumar, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Lalit Yadav, Mitchell Marsh, Manish Pandey, Khaleel Ahmed, Chetan Sakariya और इन्हें विकेट भी अच्छी खासी मिल सकती है।

अब बात करते हैं कि अगर DC को फर्स्ट इनिंग में बॉलिंग करवानी पड़ी तो क्या हो सकता है। तो जैसा हमने पहले आपको बताया कि आज का मैच हाई स्कोरिंग होने वाले हैं तो DC के बॉलर जैसे Ishant Sharma, Anrich Nortje, Mukesh Kumar, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Lalit Yadav, Mitchell Marsh, Manish Pandey, Khaleel Ahmed, Chetan Sakariya अपने बॉलिंग का कमाल दिखाकर SRH को ज्यादा रन स्कोर करने से रोक सकते हैं ताकि SRH को अपने स्कोर को डिफेंड करने में दिक्कत आए।

और DC की बैटिंग लाइनअप भी कमाल का है क्योंकि इसमें Phil Salt, Mitchell Marsh, David Warner, Manish Pandey, Axar Patel, Rilee Rossouw, Aman Hakim Khan, Manish Pandey, Ripal Patel जैसे कमाल के बैट्समैन है जो अगर अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दें तो स्कोर को चेस करने में कामयाब हो सकते हैं।

तो अगर देखा जाए तो ये ऑप्शन भी सही रहेगा। वैसे तो दोनों ही ऑप्शन सही रहेगा लेकिन अगर DC फर्स्ट इनिंग में बैटिंग करें तो ज्यादा फायदेमंद होगा और जीतने के चांसेस भी भर सकते हैं।

पिच रिपोर्ट

यहां के मैदान पर जो मैच होता है वह लो स्कोरिंग होता है या तो मीडियम स्कोरिंग होता है। लेकिन हमें लगता है आज का मैच थोड़ा हाई स्कोरिंग हो सकता है क्योंकि इस स्टेडियम की पिच थोड़ी ड्राई है और जब ड्राई पिच होता है तब जो बॉल है वो बैट पर अच्छे से आता है।

हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे जाता जाएगा मतलब जैसे-जैसे पिच यूज़ होता जाएगा। तो यहां की कंडीशन लो हो जाएगी जिसके वजह से बॉलर को काफी मदद मिल सकती है। जो न्यू बॉल होगा वह बैट पर अच्छे से आएगा तो पहली इनिंग में बैटिंग करना आसान होगा।

अगर बाउंड्री लेंथ की बात करें तो 62 मीटर है तो यह ना ज्यादा छोटा है ना ज्यादा बढ़ा है जिसके वजह से यहां चौके और छक्के लगते देखने को मिलेगा। आज के मैच के पावर प्ले स्कोर की बात करें तो 42-52 रन बन सकता है। 20 ओवर स्कोर में 165-180 रन बन सकता है।

Leave a Comment